3. पान वाले का एक रेखाचित्र प्रस्तुत कीजिए।
Answers
Answered by
6
Answer:
जब वह किसी बात पर हँसता तो उसकी तोंद गेंद की तरह ऊपर-नीचे उछलती थी। वह स्वभाव से खुश मिज़ाज था। बार-बार पान खाने से उसके दाँत लाल- काले हो गए थे। वह कोई भी बात करने से पहले मुँह में रखे पान को नीचे की ओर थूकता था।
Answered by
6
पानवाला एक मस्तमौला व्यक्ति है , सड़क के चौराहे के किनारे पर की पान की दुकान है। वह काला तथा मोटा है , उसकी टोंट भी निकली हुई है , जब वह हंसता है तब उसकी तोंद भी हिलती है। एक तरफ वह ग्राहकों के लिए पान बनाता रहता है वहीं दूसरी और आसपास भी नजर रखता है। उसके मुंह में हमेशा पानी भरा रहता है। पान खाने के कारण उसके दांत लाल तथा कहीं-कहीं काले पड़ गए थे। स्वभाव में वह मजा किया था। वह बातें बनाने में माहिर था।
Similar questions
Hindi,
1 month ago
Math,
1 month ago
Computer Science,
2 months ago
India Languages,
10 months ago
Math,
10 months ago