Sociology, asked by sanjeetku304, 1 year ago

.
3. पूर्वाग्रह को नियंत्रित करने के लिए एक योजना का निर्माण करें।​

Answers

Answered by chirag1212563
1

Answer:

Explanation:

पूर्वाग्रह पहले से निर्धारित सोच या विचार की समष्टि  होता है. इसमें कर्ता  यह सोच के चलता है की, उसके द्वारा प्रदत्त विचार ही सर्वश्रेष्ठ है और उसमे सुधार या सलाह के लिए कोई स्थान नहीं है. इस पूर्वाग्रह को जितने जल्दी हो सके नियंत्रित करना ही समझदारी है. निम्नप्रकारो के उपायों से पूर्वाग्रह को नियंत्रित किया जा सकता है.

१ आत्मकेंद्रित होने की भावना से ऊपर उठने की पुरजोर कोशिश होनी चाहिए

२ अपनी सोच का दायरा बढ़ाने की और अग्रसर होना चाहिये

३ अपने विचारो में खामिया हो सकती है, यह स्वीकार करना चाहिये

४ पूर्वाग्रह एक मानसिक विकृति भी हो सकती है, अतएव किसी मानसिक विशेषज्ञ द्वारा इसकी जाँच करवाणी चाहिये।

Similar questions