Hindi, asked by alishamsher855, 7 hours ago

3. पिटाई करने के अलावा संजय को मास्टर बलदेव से और क्या शिकायत थी?​

Answers

Answered by crankybirds30
1

Answer:

शादीपुर आश्रम प्रबंधन समिति के उपपप्रधान डॉ. सतीश बंसल का कहना है कि बच्चा पहले से बीमार था। उसके परिजनों को कहा था कि बीमार होने पर बच्चे को मत भेजे। वे बच्चे को साथ ले गए। पारस दोबारा आश्रम में आ गया था। आश्रम का नियम है कि सुबह योगा व व्यायाम कराया जाता है, लेकिन बच्चा व्यायाम करने की बजाय अपने कमरे में था। आचार्य नरेंद्र अग्निहोत्री ने पूछा तो बच्चे ने कहा था कि वो पढ़ रहा था। जबकि लाइट नहीं होने के कारण कमरे में अंधेरा था। इस पर आचार्य ने उसे एक थप्पड़ मार दिया था। इससे ज्यादा उसे किसी ने नहीं मारा। पिटाई के आरोप निराधार हैं, बल्कि बच्चे के परिजन बाहर से कुछ लड़कों को लेकर आचार्य को पीटने के लिए आए थे। हम किसी भी जांच को तैयार हैं। अनिल ने दोनों बच्चों के 34 हजार में से केवल पांच हजार रुपये जमा कराए हैं।

Similar questions