Hindi, asked by pallavi181084, 1 day ago

3.पाठ में खोजकर देखिए-कब सूरज का ताप यासुकी-चान और तोत्तो-चान पर पड़ रहा था, वे दोनों पसीने से तरबतर हो रहे थे और कब बादल का एक टुकड़ा उन्हें छाया देकर कड़कती धूप से बचाने लगा था। आपके अनुसार इस प्रकार परिस्थिति के बदलने का कारण क्या हो सकता है?​

Answers

Answered by prakaritichandrakar
2

Answer:

जब तोत्तो चान , यासुकी चान को पेड पर चढाने का प्रयास कर रही थी तो तब सूरज का ताप यासुकी चान और तोतो चान पर पड रहा था , वे दोनों पसीने से तरबतर हो रहे थे और उसी समय बादल का एक टुकड़ा उन्हें छाया देकर कड़कती धूप से बचाने लगा था । इस प्रकार परिस्थिति के बदलने का कारण हो सकता है कि प्रकृति भी उनकी मेहनत को देख कर उनको आगे बड़ने में सहायता कर रही थी।

Similar questions
French, 8 months ago