Hindi, asked by vanshikapanjwani2, 7 months ago

3. पाठांश पढ़कर पाँच प्रश्न बनाइए-
शिष्टता का तीसरा आधार अनुशासन का पालन है। अनुशासन समाज के नैतिक नियमों का भी हो सकता है और कानून की धाराओं का भी। उदाहरण के लिए किसी मंदिर, गुरुद्वारे या मसजिद में जाने से पहले जूते उतार देना धार्मिक अनुशासन का पालन है। सड़क पर बाईं ओर चलना
या जहाँ जाना मना है वहाँ न जाना कानून के अनुशासन का पालन है। समय का पालन करना सामाजिक नियमों का पालन है। ठीक समय पर कहीं पहुँचना अनुशासन भी सिखाता है और लाभ भी पहुँचाता है।​

Answers

Answered by shivam5168
8

Answer:

1 शिष्टता का तीसरा आधार क्या है?2- समय का पालन करना किन नियमों का पालन हैं?3- ठीक समय पर कहीं पहुंचना क्या सिखाता है?4- सड़क पर बाय ओर चलना या जहां जाना मना है वहां ना जाना क्या है?5- धार्मिक अनुशासन का पालन क्या है?

Similar questions