Hindi, asked by akshatakamble2244, 4 hours ago

3) पाठशाला के पास मेरा घर है।

O 1) क्रिया-विशेषण अव्यय
O 2) संबंधबोधक अव्यय
O 3) समुच्चयबोधक अव्यय
O 4) विस्मयादिबोधक अव्यय​

Answers

Answered by bhatiamona
0

3) पाठशाला के पास मेरा घर है।

सही जवाब है,

2) संबंधबोधक अव्यय

व्याख्या :

‘पाठशाला के पास मेरा घर है।’ इस वाक्य में ‘संबंधबोधक अव्यय’ है। संबंधबोधक अव्यय वे अव्यय होते हैं, जो किसी संज्ञा शब्द के बाद आकर उस संज्ञा शब्द का संबंध किसी वाक्य में प्रयुक्त किसी अन्य शब्द से कराते हैं।

‘के पास’ शब्द के द्वारा पाठशाला और घर के बीच संबंध व्यक्त हो रहा है, इसलिए यह एक संबंधबोधक अव्यय है।

अव्यय उन शब्दों को कहते हैं, जिनमें लिंग, वचन, कारक की दृष्टि से कोई परिवर्तन नहीं होता अर्थात कोई कोई विकार नहीं आता।

Similar questions