3. पक्षी को संदेशवाहक बनाकर अनेक कविताएँ एवं गीत लिखे गए है। एक गीत है-'जा-जा रे कागा विदेशवा, मेरे पिया से कहियो संदेशवा'। इस तरह के तीन गीतों का संग्रह कीजिए। प्रशिक्षित पक्षी के गले में पत्र बांधकर निर्धारित स्थान तक पत्र भेजने का उल्लेख मिलता है। मान लीजिये आपको
एक पक्षी को संदेशवाहक बनाकर पत्र भेजना हो तो आप वह पत्र कीसे भेजना चाहेंगे और उसमें क्या लिखना चाहेंगे।
Answers
Answered by
20
एक पक्षी को संदेशवाहक बनाकर पत्र भेजना हो तो आप वह पत्र कीसे भेजना चाहेंगे और उसमें क्या लिखना चाहेंगे।
एक पक्षी को संदेशवाहक बनाकर में मैं अपने दोस्त को संदेश भेजना चाहूंगी| पक्षी के द्वारा संदेश भेजना सबसे अलग रहेगा| पूराने समय की याद यादे ताज़ा हो जाएगी| जिस प्रकार पहले पक्षी के द्वारा संदेश भेजा जाता था|
मैं अपने सहेली को उसके जन्मदिन की बधाई देना चाहूंगी| प्रिय सहेली , तुम्हें तुम जीवन जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई हो| तुम्हें जीवन में बहुत खुशियाँ मिले| तुम जिओ हज़ारों साल यही है आरजू| इस तरह मैं अपनी सहेली पक्षी के जरिए जन्मदिन की बधाई दूंगी| मुझे पता है इस तरह का संदेश देखकर मेरी सहेली बहुत खुश होगी|
Similar questions