Hindi, asked by nainaneel, 16 days ago

3. पक्षियों के विषय पर दो मित्रों के बीच की बातचीत को संवाद के रूप में लखिए।​

Answers

Answered by ramdeosrivastava716
6

Explanation:

Is this was helpful...

please tag me as brainliest answer

Attachments:
Answered by anshikaanshika393
17

मित्र 1 : राजीव पक्षी हमारे वातावरण के लिए अत्यंत आवश्यक है।

मित्र 2 : सही कह रहे हो, पक्षी हमारी तरह इस पृथ्वी के प्राणी है।

मित्र 1 : जिस तरह मनुष्य को जीवन जीने का हक है, उसी प्रकार पक्षियों को भी जीने का पूरा हक है।

मित्र 2 : सुबह-सुबह पक्षी अपनी आवाज से सुबह के वातावरण को मधुर बना देता था ।

मित्र 1 : प्रकृति की अवस्था खुद इस तरह है कि यह एक चक्र का निर्माण करती है, पक्षी चक्र का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है।

मित्र 2 : चील-कौवे अनविष्ट, शव आदि को खाकर वातावरण की सफाई का कार्य करते है ।

मित्र 1 : पशु-पक्षी इसी तरह पर्यावरण सफाई संतुलन कायम रखने में मदद करते है।

मित्र 2 : यदि पक्षी नहीं रहेंगे तो पर्यावरण का संतुलन बिगड़ सकता है।

मित्र 1 : सही कह रहे हो, पर्यावरण के संरक्षण के लिये पशु-पक्षियों का संरक्षण अति आवश्यक है।

मित्र 2 : सब प्रकृति के विकास में कोई ना कोई योगदान अवश्य देते है।

PLEASE MARK ME AS BRAINLIEST..

THANK YOU..

Similar questions