Hindi, asked by nancy1337, 1 year ago

3. पत्र लेखन की कला के विकास के लिए क्या-क्या प्रयास हुए? लिखिए।

Answers

Answered by soul95survivor
9

Answer:पत्र लेखन की कला के विकास के लिये सरकार ने कई महत्वपूर्ण कदम उठाए। उन्होंने 10 से 15साल के बच्चो के लिए बड़े स्तर पर पत्र लेखन प्रतियोगिताओ का आयोजन किया। Universal Postal Union ने 15साल से अधिक के बच्चो के लिए पत्र लेखन प्रतियोगिताएं आयोजित की।स्कूलों के पाठ्यक्रम में पत्र लेखन को सम्मलित किया गया।

Explanation:

Answered by Anonymous
6

ANSWER

पत्र- लेखन के विकास हेतु स्कूली पाठ्यक्रम में पत्र-लेखन विषय के रूप में शामिल किया गया है। विश्व डाक संघ ने १६ वर्ष से कम आयु के बच्चों के लिए पत्र-लेखन प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया है ताकि बच्चों की रुचि पत्र-व्यवहार में बनी रहे।

hope it helps

Similar questions