3. पत्र लेखन -
(ख) अनुरोध पत्र- 2
(ग) निवेदन पत्र - 2
(घ) पारिवारिक पत्र - 2
Answer if you know...
Answers
Answer:
अनुरोध पत्र
सेवा में,
श्रीमान संपादक महोदय,
दैनिक जागरण शिमला,
विषय: शहर में बढ़ती चोरी की घटनाओं संपादक महोदय को पत्र |
महोदय,
मैं अपने लोकप्रिय समाचार पत्र के माध्यम से शिमला सरकार के अधिकारियों का ध्यान शिमला में शहर में बढ़ती चोरी की घटनाओं की स्थिति के सम्बन्ध के बारे में बताना चाहता हूँ | मैं न्यू शिमला में रहता हूँ | आशा है कि आप मेरे पत्र को अपने लोकप्रिय समाचार पत्र में प्रकाशित करेंगे और शहर में बढ़ती चोरी की घटनाओं की स्थिति के सम्बन्ध में लोगों को जागरूक करने में मदद करेंगे | शहर में आए दिन दिन-रात चोरियां हो रही है | लोग डर के कारण घर छोड़ कर बहार भी नहीं जा पा रहे है | यह एक बहुत बड़ी परेशानी का कारण बन गया है | मेरा केंद्र सरकार से अनुरोध है कि वे इस संबंध में कठोर कार्यवाही करें|
भवदीय,
राहुल शर्मा |
सेवा में,
श्रीमान संपादक महोदय,
अमर उजाला शिमला,
विषय: हिंसा प्रधान फिल्मों के कारण बाल वर्ग पर पड़ने वाले दुष्प्रभाव
महोदय,
मैं अपने लोकप्रिय समाचार पत्र के माध्यम से शिमला सरकार के अधिकारियों का ध्यान हिंसा प्रधान फिल्मों को देखकर बाल वर्ग पर पड़ने वाले दुष्प्रभाव दिलाना चाहता हूं। मेरा नाम राहुल शर्मा है | मैं न्यू शिमला में रहता हूँ | आशा है कि आप मेरे पत्र को अपने लोकप्रिय समाचार पत्र में प्रकाशित करेंगे। आज के समय में जो फिल्मों दिखाया जा रहा है उससे बाल वर्ग बहुत दुष्प्रभाव पड़ रहा है | बच्चे फिल्मों को देखकर गलत काम कर रहे है , और घर पर माता-पिता से लड़ाई करते है | चोरी करना सिख रहे , नशा कर रहे है , घर से भाग जा रहे है | इसी प्रकार की फ़िल्में चलती रही तो बच्चे बिगड़ जाएंगे | हमें इसे रोकना जरूरी है नहीं तो इसका असर बढ़ता ही जाएगा | मेरा केंद्र सरकार से अनुरोध है कि वे इस संबंध में कठोर कार्यवाही करें|
धन्यवाद!
भवदीय,
राहुल शर्मा |
निवेदन पत्र
1 . प्रधानाचार्य जी,
केन्द्रीय विद्यालय जतोग,
शिमला,
दिनांक-3-09-2019
विषय : कक्षा का विभाग बदलने हेतु प्रधानाचार्य को पत्र |
महोदया जी,
सविनय निवेदन यह है कि मैं आपके विद्यालय में कक्षा दसवीं (बी) का छात्र हूँ । मैं अपनी कक्षा के विभाग दसवीं (बी) से दसवीं (ए) में आना चाहता हूँ | मुझे विज्ञान विषय पढ़ना चाहता हूँ और मुझे पता नहीं था दसवीं (बी) विभाग विज्ञान विषय का नहीं है | कृपया करके मुझे दसवीं (ए) में बदलने दें ताकी में अपने विषय पढ़ सकूं | आपकी इस कृपा के लिए मैं सदा आपका आभारी रहूंगा। महान कृपया होगी |
आपका आज्ञाकारी शिष्य |
रोहित दसवीं (बी)
2 प्रधानाचार्य जी,
डी.ए.वी पब्लिक स्कूल शिमला,
दिनांक-3-09-2019
विषय : विद्यालय में स्मार्ट क्लास के लिए प्रधानाचार्य को पत्र
महोदया जी,
सविनय निवेदन यह है कि मैं आपके विद्यालय में कक्षा दसवीं (बी) का छात्र हूँ । मैं अपनी कक्षा का
मैं अपने क्लास का मॉनिटर हूँ और मैं अपनी पूरी कक्षा की तरफ़ से आपको यह सूचित करना चाहता हूँ | दिल्ली में 2 दिन के लिए विश्व पुस्तक मेला होने वाला है | हम सब छात्र इस मेले मैं जाना चाहते है । आप हमें इस मेले में जाने की अनुमति चाहिए | ।इस मेले में जा कर हम बहुत सारी पुस्तकों के बारे में जानकारी प्राप्त होगी | आशा करता हूँ आप हमें जाने की अनुमति प्रदान करेंगे |
आपकी महान कृपया होगी |
धन्यवाद |
आपका आज्ञाकारी शिष्य.
रोहित दसवीं (बी)
पारिवारिक पत्र - 2
1318, विकास नगर,
शिमला|
दिनांक 19 जून , 2019
नमस्ते चाचा जी ,
मैं यहाँ छात्रावास में बिलकुल ठीक हूँ | आशा करता हूँ आप सब भी ठीक होंगे | सबसे पहले चाचा जी मैं आपको सरकारी नौकरी मिलने की खुशी में बहुत सारी बधाई देना चाहता हूँ | मैं जानता हूँ बैंक में नौकरी के लिए आपने बहुत मेहनत की थी | आपकी मेहनत का फल आपको मिल गया जो आप चाहते थे , वही नौकरी मिल गई | मुझे कल ही पिता जी का फ़ोन आया उन्होंने मुझे बताया यह जान कर मुझे बहुत ख़ुशी हुई | आपने परिवार में नाम रोशन कर दिया | एक बार मेरी तरफ़ से बहुत बहुत बधाई | छुट्टियों में मिलते है | सब का ध्यान रखना |
आपका भतीजा ,
सुमित |
1318, विकास नगर,
शिमला|
दिनांक 19 जून , 2019
नमस्ते बुआ जी ,
नमस्ते बुआ जी आप कैसे हो | | आशा करता हूँ आप सब भी ठीक होंगे | हम सब भी यहाँ ठीक है | यह पत्र में आपको अपने पास बुलाने के लिए लिख रहा हूँ | मेरी गर्मी की छुट्टियां शुरू हो गई है | आप हमारे पास शिमला आ जाओ यहाँ मौसम भी बहुत अच्छा है | आपने कहा था आप मेरी छुट्टियों में आओगे , मेरी छुट्टियां शुरू हो गई है | हम सब आपका इंतजार करेंगे |
आपका भतीजा ,
पुनीत |