Hindi, asked by nandani75, 11 months ago

3. question is that ----- सुजान के चन्द्रमा बली थे।' वाक्य का आशय बताइए।
-
-plz help me
-
-​

Attachments:

Answers

Answered by bhatiamona
1

‘सुजान के चंद्रमा बली थे। इस बात से लेखक का आशय यह है कि सुजान का भाग्य अच्छा था। उसका भाग्य अच्छा था, इसी कारण उसे खेती के काम हमेशा सफलता मिलती।

व्याख्या

‘सुजान भगत’ कहानी में लेखक प्रेमचंद कहते हैं कि जब सुजान भगत खेती करता था तो जिस फसल की खेती करता वह अच्छी होती थी।

लेखक कहते हैं, मेहनत तो गाँव के सभी किसान करते थे, पर सुजान के चंद्रमा बली थे, वह ऊसर जमीन में भी दाना डाल आता तो कुछ ना कुछ पैदा हो जाता था।

लेखक का आशय ये है मेहनत तो गाँव से सभी किसान करते थे लेकिन सुजान भगत का भाग्य खेती के मामले में अच्छा था। वह साधारण सी या बंजर भूमि पर भी खेती करता था तो अच्छी पैदावार हो जाती थी।

Similar questions