Hindi, asked by niharika10042005, 6 months ago

3.
रंगीन अंशों के स्थान पर उचित मुहावरों का प्रयोग करके वाक्यों को फिर से लिखिए :
1.जब मैंने राम से घड़ी माँगी तो उसने ऐन मौके पर मना कर दिया।
2. तुम उसे प्रार्थना पत्र लिखने को कह रहे हो, वह तो बिल्कुल अनपढ़ है।
3 तुम समझदार बनो, साधारण बात को बढ़ा-चढ़ाकर कहना अच्छा नहीं।
4. पुलिस की आहट पाकर चोर नौ दो ग्यारह हो गया।
5. हमारी अध्यापिका बिना सोचे विचारे किसी पर भी विश्वास कर लेती है।
6. कठोर परिश्रम करके ही, मजदूर खाने के लिए पैसे जुटाता है।
7. अचानक वर्षा आई और बने बनाए काम को बिगाड़ गई।
8. तुम मेरा जरा भी नुकसान नहीं कर सकते।
9. हमारे रहते तुम्हें हानि पहुँचाने की चेष्टा कोई नहीं कर सकता।
10. अति कठिन परिश्रम करके उसने एक लाख रुपया कमाया।
11. आज हर व्यक्ति अवसर का लाभ उठाने में लगा हुआ है।
12. करण तो पैसे लेकर काम करने वाला है।
13. किसी अशिक्षित के सामने गीता का पाठ करना मुर्ख को उपदेश देने के बराबर है।
14. तुम्हारे लिए रुपये का महत्त्व होगा, मेरे लिए तो तुच्छ वस्तु है।
4. निम्नलिखित मुहावरों का केवल अर्थ लिखिए :​

Answers

Answered by elavarasansanthi256
0

Answer:

please explain please explain please explain please explain

Similar questions