3 राजनीति दलों को मान्यता देने का कार्य कौन करता है?
(क) लोक सभा
(ग) राज्यसभा
(ख) निर्वाचन आयोग
(घ) सर्वोच्च न्यायालय
Answers
सही उत्तर है...
➲ (ख) निर्वाचन आयोग
व्याख्या ⦂
✎... राजनीतिक दलों को मान्यता देने का कार्य भारत का निर्वाचन आयोग करता है।
भारत का निर्वाचन आयोग एक स्वायत्त संस्था है, जिसका मुख्य कार्य भारत में चुनाव संबंधी प्रक्रियाओं को संचालित करना है। निर्वाचन आयोग भारत में लोकसभा, राज्यसभा, समस्त राज्यों की विधानसभाओं, राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति के चुनाव संबंधी प्रक्रिया को संचालित और सम्पन्न करता है।
निर्वाचन आयोग राजनीतिक दलों को पंजीकृत भी करता है और मान्यता भी प्रदान करता है। निर्वाचन आयोग ही निर्धारित करता है कि कौन सा राष्ट्रीय दल है और कौन सा क्षेत्रीय दल है। निर्वाचन आयोग राजनीतिक दलों को चुनाव लड़ने हेतु चुनाव चिन्ह प्रदान करता है।
निर्वाचन आयोग का सबसे बड़ा और महत्वपूर्ण कार्य भारत में लोकसभा और राज्यों की विधानसभाओं के लिए आम चुनाव कराना है।
चुनाव आयोग मतदाता सूची भी तैयार करवाता है तथा मतदाता पहचान पत्र भी जारी करता है।
◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌