3. राकेश ने प्रदर्शन के दिन सभी को खास-खास हिदायतें फिर से क्यों दी?
Answers
Answered by
1
Answer:
पठानकोट | सिविलसर्जन कम जिला एपरोप्रीएट अथार्टी डा.नरेश कांसरा जिला परिवार भलाई अफसर डा.राकेश सरपाल के नेतृत्व में टीम ने अल्ट्रासाउंड सेंटरों पर चेकिंग की। चेकिंग दौरान पिछले महीने जारी की गई हिदायतों के अनुसार इन सेंटरों का रिकार्ड ठीक पाया गया।
टीम ने रेडियोलाजिस्ट को हिदायतें दीं कि पीसीपीएनडीटी एक्ट की सख्ती के साथ इन बिन पालना की जाए। अगर कोई कमी पाई जाती है तो उसके खिलाफ पीसीपीएनडीटी एक्ट अधीन बनती कार्रवाई की जाएगी। डाक्टर द्वारा दी गई रेफर स्लिप पर मोहर का होना जरूरी है। हर गर्भवती महिला स्कैन करवाते वक्त अपना फोटो वाला पहचान पत्र अपने साथ लेकर जरूर आएं। इस मौके पर जतिन कुमार भी मौजूद रहे।
hope it helps you pls mark me as brainlist ❤️
Similar questions