Hindi, asked by chetrybimla51, 8 months ago

3. 'राख की रस्सी कहानी के आधार पर बताइए कि शहर की लड़की ने मंत्री के बेटे की पहली
समस्या को कैसे हल किया ?
गत तताया कि भाके राज्य में फसल सेना कौन सा त्योहार
क​

Answers

Answered by bhatiamona
0

'राख की रस्सी कहानी के आधार पर बताइए कि शहर की लड़की ने मंत्री के बेटे की पहली  समस्या को कैसे हल किया ?

रख की रस्सी कहानी में लोककथा में तिब्बत के बत्तीसवें राजा के मंत्री लोनपो गार और उनके बेटे का वर्णन किया है| कहानी में लोनपो गार का अपने बेटे के भविष्य के प्रति चिंताओं का वर्णन किया है| मंत्री का बेटा बहुत सीधा-साधा था|  जब वह शहर पहुंचा तब शहर में उसे एक लड़की मिली | उसने लड़की को अपना चिन्ता बताई और उसने बात का हल निकाल कर दे दिया| लड़की बहुत तेज़ थी| उसने भेड़ों के बाल उतारकर बाज़ार में बेच दिए और उससे मिले रुपयों से 100 बोरे जौ  खरीद कर उसे वापस घर भेज दिया|

Similar questions
Math, 1 year ago