3. रेखा किसे कहते है? तथा कितने प्रकार के होते है?
Answers
➲ रेखा से तात्पर्य आकृति या संरचना से है जो कि किसी समतल पृष्ठ पर दो बिंदुओं के बीच बनती है। रेखा का कोई भी प्रारंभिक अथवा अंतिम बिंदु नहीं होता। आकार की दृष्टि से रेखा केवल लंबी होती है। किसी रेखा को मिलाने वाले दोनों बिंदुओं की सहायता से रेखा की लंबाई अनंत दूरी तक बढ़ाई जा सकती है।
रेखा पाँच प्रकार की होती है...
- सरल लेखा
- समांनर रेखा
- वक्र रेखा
- तिर्यक रेखा
- सांगामी रेखा
सरल रेखा ⦂ जब किसी समतल पृष्ठ पर दो बिंदुओं के बीच में एक ही दिशा में कोई रेखा बनती है तो वह सरल रेखा कहलाती है।
समांतर रेखा ⦂ जब कोई रेखा किसी दूसरी रेखा के बिल्कुल समांतर शुरू से अंत तक चलती है तो उस रेखा को समांतर रेखा कहा जाता है।
तिर्यक रेखा ⦂ जब कोई समानांतर रेखा किसी अन्य रेखा को काटती है तो उसे तिर्यक रेखा कहा जाता है।
वक्र रेखा ⦂ किन्हीं दो बिंदुओं के बीच किसी भी दिशा में बढ़ने वाली रेखा को वक्र रेखा कहा जाता है।
सांगामी रेखा ⦂ सांगामी रेखा से तात्पर्य है जब दो या दो से अधिक रेखाओं का प्रारंभिक बिंदु एक ही होता है।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○