Hindi, asked by rizwanafarooqui0786, 4 months ago

3
राम ने मगध को लनका क्यो भैजा और इसका क्या परिणाम
हुआ​

Answers

Answered by Anonymous
27

Answer:

Ram ji ne magadh ko nahi hanuman ko langa bheja tha

aur ha ram ne hanuman ki jagah Angad ko bheja tha pahle

aur ha ram ji ne hanuman ki jagah angad ko kyu bheja niche padh ko

रामायण की कथा के अनुसार जब श्री रामचन्द्र जी लंका पहुंच गए तब उन्होंने रावण के पास अपना दूत भेजने का विचार किया। सभा में सभी ने प्रस्ताव किया कि हनुमान जी लंका में अपनी शक्ति की धूम मचा चुके हैं इसलिए फिर से हनुमान जी को ही दूत बनाकर भेजना चाहिए।

लेकिन राम जी ने यह कहा कि अगर रावण के पास फिर से हनुमान जी को भेजा गया तो यह संदेश जाएगा कि राम की सेना में अकेले हनुमान ही महावीर हैं। इसलिए किसी अन्य व्यक्ति को दूत बनाकर भेजा जाना चहिए जो हनुमान की तरह पराक्रमी और बुद्घिमान हो।

राम जी की नजर अंगद पर गई जो सभा में चुपचाप बैठा थे। राम जी ने कहा कि क्यों न महाबलशाली बालि के पुत्र कुमार अंगद को दूत बनाकर भेजा जाए। यह पराक्रमी और बुद्घिमान भी हैं। इनके जाने से रावण की सेना का मनोबल कमजोर होगा क्योंकि उन्हें लगेगा कि राम की सेना में अकेले हनुमान ही नहीं कई पराक्रमी मौजूद हैं।

अंगद ने रामचन्द्र जी के विश्वास को बनाए रखा। रावण के पास जाकर उन्होंने राम की वीरता और शक्ति का बखान करने के साथ ही रावण को चुनौती भी दे डाली कि अगर लंका कोई वीर हो तो मेरे पांव को जमीन से जो भी उठा दिखा दे। रावण के बड़े बड़े योद्घा और वीर अंगद के पांव को जमीन से उठाने में असफल रहे।

अंत में रावण जब खुद अंगद के पांव उठाने आया तो अंगद ने कहा कि मेरे पांव क्यों पकड़ते हो पकड़ना है तो मेरे स्वामी राम के चरण पकड़ लो वह दयालु और शरणागतवत्सल हैं। उनकी शरण में जाओ तो प्राण बच जाएंगे अन्यथा युद्घ में बंधु बांधवों समेत मृत्यु को प्राप्त हो जाओगे।

अंगद के इस पराक्रम और बुद्घिमानी से श्रीरामचन्द्र जी बहुत प्रसन्न हुए। जब रावण के साथ श्रीराम का युद्घ हुआ तब अंगद ने वीरता से रावण की सेना को धूल चटा दिया था।

Agar samjh aa gaya ho to

  • Please mark me brainlist and thanks please

Answered by Anonymous
1

mark brainliest and follow me please

Attachments:
Similar questions