Hindi, asked by dhandhukiaramesh, 3 months ago


(3) रेशमा ने गोलू को धक्का न मारा होता तो क्या होता ?

Answers

Answered by shishir303
0

¿  रेशमा ने गोलू को धक्का न मारा होता तो क्या होता ?

✎... रेशमा ने गोलू को धक्का न मारा होता तो गोलू पटाखे से जल जाता।

दरअसल दिवाली वाले दिन गोलू अपने दोस्तों के साथ पटाखे छुड़ाने में मगन था, पास में ही में रेशमा अपने दादा-दादी के साथ फुलझड़ियां छुड़ा रही थी। गोलू ने लापरवाही में एक पटाखे को जलाने के बाद उसे बुझा हुआ समझकर यूं ही छोड़ दिया और उसमें से चिंगारियां निकलने लगीं। लेकिन गोलू का ध्यान उस ओर नहीं था, रेशमा ने जब यह देखा तो वह गोलू को सावधान करते हुए चिल्लाई, लेकिन पटाखों के शोर की आवाज में गोलू को रेशमा की आवाज सुनाई नहीं दी। लोग कुछ समझ पाते इससे पहले ही देश में जल्दी-जल्दी अपनी कुर्सी धकेलती हुई गोलू के पास पहुंची और उसने गोलू को जोर से धक्का दे दिया। तभी पटाखा भी फूट पड़ा और जोर से धमाका हुआ। रेशमा गोलू को धक्का देने के चक्कर में अपनी कुर्सी सहित आगे की और गिर पड़ी थी, लेकिन उसने गोलू को पटाखों से जलने से बचा लिया था। इस तरह उसने विकलांग होते हुए भी अद्भुत साहस का परिचय दिया।  

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions