Hindi, asked by navneetkumarbiswas, 3 months ago

3. रात में जगमगाता गंगटोक शहर कैसा दिख रहा था? वहाँ की सुन्दरता का वर्णन लेखिका ने किन शब्दों में किया है?​

Answers

Answered by pawanprakash32712
3

Answer:

गंटोक का मतलब पहाड़ वहां की दृश्य काफी अच्छा था लेखिका ने बताया है कि ठंडी के महीनों में बर्फ से जमकर पहाड़ की सुंदरता और भी बढ़ा देती थी और गर्मी में बर्फ पिघलकर नदी बना देती थी

Answered by sureeshravi
0

Explanation:

रात के समय गंगटोक शहर जगमगाता प्रतीत होता था। वह मेहनतकश बादशाहो का एक शहर था जिसका सब कुछ सुंदर था । सुबह, शाम, रात । सितारों भरी रात लेखिका में सम्मोहन जगा रही थी। लेखिका ने सुबह एक नेपाली युवती से यह बोल सीखे थे। साना साना हाथ जोड़ी गर्दा हो प्रार्थना हमरो जीवन तिम्रो कॉसेली अर्थात छोटे-छोटे हाथ जोड़कर प्रार्थना कर रही हूं कि मेरा सारा जीवन अच्छाइयों को समर्पित हो।

#SPJ2

Similar questions