Hindi, asked by satishgupta814910, 7 months ago

3. 'सेब और देव' कहानी के लेखक कौन हैं?
फणीश्वर नाथ रेणु
O अज्ञेय
O मुंशी प्रेमचंद
O डॉ वीरेंद्र​

Answers

Answered by sujataghadage95
7

Answer:

सेब और देव कहनी के लेखक अज्ञेय जी है

Answered by franktheruler
0

" सेब और देव' कहानी के लेखक अज्ञेय है

  • " सेब और देव " कहानी में मुख्य पात्र प्रोफेसर गजानन जी है । वे पुरातत्व के प्रोफेसर है। उन्हें पुरानी वस्तुएं देखने का बहुत शौक है।
  • वे कुल्लू की पहाड़ियों पर घूमने आए थे

वे कुल्लू ये सोचकर आए थे कि यहां उन्हें

भारत की प्राचीन सभ्यता के अवशेष मिलेंगे।

  • उन्होंने देखा कि एक बालक ने सेब चुराया तो उन्होंने उस बालक को चांटा मारा।
  • वे एक प्राचीन मंदिर देखने गए, जहां बहुत पुरानी मूर्तियां थी। जिन पर कीड़े घूम रहे थे।
  • मूर्ति देखकर उनके मन में लालच अा गया ,मूर्ति बहुत पुरानी थी, यदि कोई पारखी जाएगा तो वह मूर्ति कम से कम दस हजार में बिकेगी ।
  • कुछ देर बाद उनका विवेक जागा तथा उन्होंने सोचा कि उस बालक ने तो केवल एक सेब चुराया था, मै तो मूर्ति चुराकर ले जा रहा हूं। इस बात से उन्हें ग्लानि हुई व नजर बचाकर उन्होंने मूर्ति मंदिर में वापस रख दी।

#SPJ2

Similar questions