Hindi, asked by likhit86, 1 month ago

3. सोचिए (मूल्यपरक प्रश्न)
हिमा दास पूर्वोत्तर के ऐसे राज्य से हैं जहाँ सुविधाओं का अभाव है और संचार व्यवस्था भी अच्छे स्तर की
नहीं है? क्या प्रतिभा सुविधाओं की मोहताज होती है? अपने विचार बताइए।​

Answers

Answered by Satchandi
0

हिमा दास पूर्वोत्तर राज्य में से है जहां सुविधाओं का अभाव है। इनकी प्रतिभा सुविधाओं की मोहताज नहीं है

यह बहुत प्रतिभाशाली होते हैं जो अपने कार्य को सफल करने के लिए किसी संचार या सुविधाओं के मोहताज नहीं होते ऐसे ही हिमा दास भी किसी सुविधा की मोहताज नहीं थी। उन्होंने अपने आप को साबित कर दिया है। कि वह किसी सुविधा की मोहताज नहीं है।

जैसा कि हम सभी हिमा दास को जानते हैं यह एक असमिया महिला है हिमा दास का जन्म 9 जनवरी 2000 में एक भारतीय धावक है। हिमा दास ने आईएएएफ वर्ल्ड अंडर 20 एथलेटिक्स चैंपियनशिप की 400 मीटर दौड़ स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतने वाली भारतीय पहली महिला है।

इनका पूरा नाम सीमा रणजीत दास है।

हिमा दास ने पहला गोल्ड मेडल 2 जुलाई 2019 में पहुंचना एथलेटिक्स ग्राउंड पिक्स में 2000 मीटर रेस में जीता था इस रेस को उन्होंने 23.65 सेकंड में पूरा कर गोल्ड मेडल जीता था। हिमा दास ने 98 वे 2018 एशियाई खेल जकार्ता में 2 दिन में दूसरी बार महिला 400 मीटर में राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़कर रजत पदक जीता है।

इनकी प्रतिभा को देखकर हमें तो ऐसा नहीं लगता कि किसी की प्रतिभा सुविधाओं की मोहताज होती है।

For more questions

brainly.in/question/47970258

brainly.in/question/37046077

#SPJ1

Similar questions