Hindi, asked by zaid48665639, 18 days ago

3. स्कूल डायरी खो जाने पर माफ़ी माँगते हुए अपनी कक्षा अध्यापिका को पत्र लिखो।​

Answers

Answered by 106917
5

सोमना रोड़

खैर,

अलीगढ़

दिनांक: 23-2-2021

कक्षा अध्यापिका,

गुरुकुल पब्लिक स्कूल

खैर,

अलीगढ़

विषय – क्षमा याचना मांगते हुए कक्षा अध्यापिका को पत्र।

महोदया,

अत्यंत खेद सहित मैं आपको बताना चाहता हूं कि कल आपने जो गृह कार्य दिया था उसे मैं नहीं कर पाया। मैं जानता हूं कि यह मेरे आगामी परीक्षा के लिए अति आवश्यक है इसलिए मैं बहुत शर्मिन्दा हूं।मैं आपसे वादा करता हूं कि यह अधूरा गृह कार्य मैं कल अवश्य करके लाऊंगा।

अतः आपसे विनम्र निवेदन है कि आप इस कृत्य के लिए मुझे क्षमा कर दें। इसके लिए मैं आपका सदा आभारी रहूंगा।

आपका आज्ञाकारी शिष्य

पवन

कक्षा- दसवीं

Similar questions