3) 'स्मारकों और समाधियों का उद्देश्य' विषय पर 40 से 50 शब्दों में
अपने विचार व्यक्त कीजिए।
Answers
¿ 'स्मारकों और समाधियों का उद्देश्य' विषय पर 40 से 50 शब्दों में अपने विचार व्यक्त कीजिए।
✎... स्मारकों और समाधियों का उद्देश्य अलग-अलग क्षेत्रों के विशिष्ट व्यक्तित्वों के द्वारा किए गए विशिष्ट कार्यों के प्रति सम्मान प्रकट करना तथा उनके कार्यों और उनसे जुड़ी स्मृतियों को संजोकर रखना होता है। इन महान व्यक्तित्व की स्मृति को संजोकर इसलिये रखा जाता है, ताकि आने वाली पीढ़ियां उनके समाज के लिए किए गए अप्रतिम योगदान के प्रति सम्मान प्रकट कर सकें और उनसे प्रेरणा ले सकें। जब किसी विशिष्ट व्यक्तित्व के नाम पर स्मारक और समाधियाँ बनाई जाती ऐसे महान व्यक्तित्व से संबंधित सारी स्मृतियां आदि संजो कर रखी जाती हैं, ताकि उनकी ये स्मृतियां आने वाली पीढ़ियों के लिए न केवल प्रेरणा बनें। स्मारकों और स्मृतियों का उद्देश्य ये ही होता है कि लोग ऐसे महान व्यक्तित्वों को विस्मृत न कर दें और इन स्मारकों के माध्यम से उन्हे निरंतर याद करते रहें।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○