Hindi, asked by arnav05828sdeoli, 5 hours ago

3" सुन्दरता " शब्द व्याकरण की दृष्टि से क्या है ? (i )संज्ञा (ii) सर्वनाम (iii) क्रिया (iv) क्रियाविशेषण​

Answers

Answered by iamaggarwalricha
0

iv)क्रियाविशेषण is correct

Answered by shishir303
1

सही उत्तर है...

➲ (i) संज्ञा

⏩ सुंदरता शब्द व्याकरण की दृष्टि से एक संज्ञा है। सुंदरता शब्द एक भाववाचक संज्ञा है।

जिस संज्ञा शब्द में किसी भाव का बोध हो उसे ‘भाववाचक संज्ञा’ कहते हैं। भाववाचक संज्ञा से तात्पर्य उन शब्दों से है जो किसी वस्तु या पदार्थ की अवस्था, दशा या भाव का बोध कराते हैं।  

ऊपर दिए गए ‘सुंदरता’ शब्द से सुंदर होने के भाव का बोध हो रहा है, इसलिये एक भाववाचक संज्ञा है।  

किसी व्यक्ति, वस्तु, जाति, स्थान के नाम का बोध कराने वाले शब्दों को संज्ञा कहते हैं।  

संज्ञा के पाँच भेद होते हैं....  

व्यक्तिवाचक संज्ञा  

भाववाचक संज्ञा  

जातिवाचक संज्ञा  

द्रव्यवाचक संज्ञा  

समूहवाचक संज्ञा  

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions