Hindi, asked by palak3673467, 6 months ago

3. 'सारे मेले में तुझे कोई और चीज नहीं मिली, जो
यह चिमटा उठा लाया किसने कहा?
Oक.नूरेने
Oख.महमूद ने
O ग. अमीना ने
O घ.मोहसिन ने​

Answers

Answered by kirtigangwar123
0

Answer:

3.)amina ne Mahmoud se

Answered by bhatiamona
0

इसका सही जवाब होगा :

(ग) अमीना ने

व्याख्या :

‘सारे मेले में तुझे कुछ नहीं मिला यही चिमटा उठा लाया।’ यह वाक्य ईदगाह कहानी में अमीना ने अपने पोते हामिद से कहा था।

अमीना और हामिद दोनों ईदगाह कहानी के मुख्य पात्र हैं। दोनों दादी पोते हैं। अमीना एक गरीब स्त्री थी, जो अपने आठ वर्षीय पोते के साथ रहती थी। उसने अपने पोते हामिद के लिए मेले में घूमने के लिए कुछ पैसे दिए थे। लेकिन उसका पोता हामिद उन पैसों से अपने लिए खिलौने ना खरीद कर उसके लिए एक चिमटा उठा लाया ताकि उसकी दादी अमीना के हाथ रोटी बनाते समय गर्म तवे से नहीं जलें। इसी कारण जब मेले से लौट कर अमीना ने हामिद के हाथ मे चिमटा देखा तो उस पर गुस्सा करने लगी।

Similar questions