Hindi, asked by sudarsanbehara, 10 months ago


3. 'सिर पर नंगी तलवार लटकना' का सही अर्थ क्या हो
सकता है ? मृत्यु का भय होना या खूब खरी खोटी
सुनाना।
4. पाठ में बड़े भाई की छवि कैसी है?
5. लेखक द्वारा समय-सारिणी क्यों बनाई गई?
6. लेखक का मन पढ़ाई में न लगकर किन कार्यों में
लगता था?
7. एक परिवार में बड़े भाई या बहन का अपने छोटे भाई-
बहनों के साथ कैसा व्यवहार होता है?
8. शिक्षा को लेकर बड़े भाई साहब का क्या मत था?
9. क्या पाठ में बड़े भाई का बचपन जिम्मेदारियों तले
दबकर गायब हो गया है?
10. इस पाठ के माध्यम से हमारी शिक्षा पद्धति की कौन
सी कमी उजागर हुई है ?​

Answers

Answered by bhatiamona
15

निम्नलिखित प्रश्नों के उतर इस प्रकार है:

3 'सिर पर नंगी तलवार लटकना' का सही अर्थ क्या हो  सकता है ?

उत्तर : मृत्यु का भय होना

4. पाठ में बड़े भाई की छवि कैसी है?

उत्तर :बड़े भाई साहब एक ज़िम्मेदार,गंभीर और फिक्रमंद बड़े भाई के समान आदर्श स्थिति में थे। वह हमेशा अपने छोटे भाई चिन्ता करते थे|

5. लेखक द्वारा समय-सारिणी क्यों बनाई गई

उत्तर : लेखक द्वारा समय-सारिणी उन्होंने अपने छोटे भाई के लिए पढ़ाई के लिए बनाई थी की वह समय के सही पालन करेगा और पढ़ाई में ध्यान देगा  इस  उद्देश्य से लेखक ने समय- सारिणी बनाई । उसने टाइम टेबल बनाते समय हर विषय को उपयुक्त समय देने की योजना बनाई ।

6. लेखक का मन पढ़ाई में न लगकर किन कार्यों में  लगता था?

उत्तर : लेखक का मन पढ़ाई में न लगकर मनोरंजन और खेल-कूद में लगता था । उसकी रूचि कंकरियाँ उछालने गुल्लीडंडा खेलने तथा पतंगबाज़ी में थी।

7. एक परिवार में बड़े भाई या बहन का अपने छोटे भाई- बहनों के साथ कैसा व्यवहार होता है

उत्तर : बड़े भाई-बहन अपने छोटे भाई-बहनों के प्रति ज़्यादा ज़िम्मेदार, स्नेही और चिन्ता  प्रवृत्ति के होते हैं। वह हमेशा अपने छोटे भाई-बहनों की भलाई के बारे में सोचते है|

8. शिक्षा को लेकर बड़े भाई साहब का क्या मत था?

उत्तर : बड़े भाई साहब ने ज़िन्दगी के अनुभव को किताबी ज्ञान से अधिक महत्त्वपूर्ण बताया है । उनके अनुसार जीवन की समझ अनुभव से आती है किताबी ज्ञान से नहीं

9.क्या पाठ में बड़े भाई का बचपन जिम्मेदारियों तले  दबकर गायब हो गया है?

लेखक के बड़े भाई उम्र में उनसे ज़्यादा बड़े नहीं थे | फिर भी एक बड़े भाई की जिम्मेदारियों को जानते थे । यही कारण था कि वे अपने छोटे भाई को हमेशा डाँटते रहते थे। इन सबमें वे अपना बचपन भूल गए थे । बड़े भाई साहब ऐसा कोई काम नहीं करना चाहते थे जिससे छोटे भाई को गलत सीख मिले । वे अपने छोटे भाई के लिए सही व्यवहार की मिसाल रखना चाहते थे । छोटे भाई के अभिभावक बनते-बनते उनका अपना बचपन कहीं खो गया था।

10. इस पाठ के माध्यम से हमारी शिक्षा पद्धति की कौन  सी कमी उजागर हुई है ?​

इस पाठ में बताया गया है कि आधुनिक शिक्षा सिर्फ रटना सिखाती है । भाई साहब के दृष्टिकोण से समूची शिक्षा प्रणाली बुद्धि व कौशल को ठीक से आँक नहीं पाती । इस शिक्षा प्रणाली में जीवन के अनुभव से जुड़ी भविष्य में काम आनेवाली व्यावहारिक शिक्षा की जानकारी नहीं दी जाती । इसमें कहीं न कहीं मौलिक विचारों को दबाया जाता है ।कुछ बातें जानना जरुरी है,लेकिन क्यों जरुरी है यह बात छात्रों को नहीं बताई जाती है । शिक्षा पद्धति में बदलाव की आवश्यकता है।

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►

https://brainly.in/question/10649595

छोटे भाई को बड़े भाई जी किन बातों से लगता  का अनुभव हुआ और क्यो?ं कक्षा 10 पाठ-1 बड़े भाई साहब​

Similar questions