3. सूर्योदय अरुणाचल प्रय
दोनों राज्यों में घड़ी एक ही समय दर्शाती है? स्पष्ट काजए।
हिंद महासागर में भारत की केंद्रीय स्थिति से इसे किस प्रकार लाभ प्राप्त हुआ है?
Answers
Answered by
1
Answer:
भारत का देशांतरीय विस्तार 68 डिग्री 7 मिनट पूर्व से लेकर 97 डिग्री 25 मिनट पूर्वतक है।
भारत में देशांतरी विस्तार 30o पूर्व तक है। अर्थात अक्षांश और देशांतर रेखाओं का विस्तार लगभग 30o है। सूरज की किरणें एक देशांतर को पार करने में चार मिनट का समय है। यानी की 30 मिनट के देशांतर को पार करने में कुल 30 x 4 = 120 मिनट = 2 घंटे का समय लगता है।
पृथ्वी पश्चिम से पूर्व की और घूमती है । इसलिए अरुणाचल प्रदेश में सूर्य पहले दीखता है जबकि गुजरात में सूर्य दो घंटे बाद दिखता है।
गुजरात और अरुणाचल प्रदेश की घड़ी एक ही समय दर्शाती है क्योंकि 82o30 मिनट पूर्व देशांतर रेखा को भारत की मानक याम्योत्तर ( Meredian ) माना गया है। उत्तर प्रदेश राज्य के मिर्ज़ापुर शहर से मानक याम्योत्तर रेखा गुजरती हैं।
Similar questions