Environmental Sciences, asked by gomachhetri958, 5 hours ago

3. सही युग्म की पहचान कीजिए - (a) मलेरिया - वायरल रोग (b) डेंगू - प्रोटोजोअल रोग (c) प्लेग. जीवाणु रोग (d) क्षय रोग - वायरल रोग

Answers

Answered by patoliyaharshil81
7

Answer:

d

Explanation:

iririrjjfjfjfifididieieiksks

Answered by syedtahir20
0

3. सही युग्म की पहचान कीजिए -

(a) मलेरिया - वायरल रोग

(b) डेंगू - प्रोटोजोअल रोग

(c) प्लेग. जीवाणु रोग

(d) क्षय रोग - वायरल रोग

सही युग्म ;

(a) मलेरिया - वायरल रोग

  • मलेरिया सबसे प्रचलित संक्रामक रोगों में से एक है तथा भंयकर जन स्वास्थ्य समस्या है। यह रोग प्लास्मोडियम गण के प्रोटोज़ोआ परजीवी के माध्यम से फैलता है।
  • केवल चार प्रकार के प्लास्मोडियम (Plasmodium) परजीवी मनुष्य को प्रभावित करते है जिनमें से सर्वाधिक खतरनाक प्लास्मोडियम फैल्सीपैरम (Plasmodium falciparum) तथा प्लास्मोडियम विवैक्स (Plasmodium vivax) माने जाते हैं,
  • साथ ही प्लास्मोडियम ओवेल (Plasmodium ovale) तथा प्लास्मोडियम मलेरिये (Plasmodium malariae) भी मानव को प्रभावित करते हैं। इस सारे समूह को 'मलेरिया परजीवी' कहते हैं।
  • मलेरिया के परजीवी का वाहक मादा एनोफ़िलेज़ (Anopheles) मच्छर है।
  • इसके काटने पर मलेरिया के परजीवी लाल रक्त कोशिकाओं में प्रवेश कर के बहुगुणित होते हैं जिससे रक्तहीनता (एनीमिया) के लक्षण उभरते हैं (चक्कर आना, साँस फूलना, द्रुतनाड़ी इत्यादि)।
  • इसके अलावा अविशिष्ट लक्षण जैसे कि बुखार, सर्दी, उबकाई और जुखाम जैसी अनुभूति भी देखे जाते हैं।
  • गंभीर मामलों में मरीज मूर्च्छा में जा सकता है और मृत्यु भी हो सकती है।

Similar questions