Hindi, asked by zulujungla, 5 months ago

3. 'समहाउ इंप्रापर' वाक्यांश का प्रयोग यशोधर बाबू लगभग हर वाक्य के प्रांरभ में तकिया कलाम की तरह करते हैं।
इस वाक्यांश का उनके व्यक्तित्व और कहानी के कथ्य से क्या संबंध बनता है?​

Answers

Answered by shishir303
3

¿ 'समहाउ इंप्रापर' वाक्यांश का प्रयोग यशोधर बाबू लगभग हर वाक्य के प्रांरभ में तकिया कलाम की तरह करते हैं।  इस वाक्यांश का उनके व्यक्तित्व और कहानी के कथ्य से क्या संबंध बनता है?​

➲ ‘समहाउ इंप्रापर’ इस वाक्यांश का उपयोग यशोधर बाबू अपने लगभग हर वाक्य के प्रारंभ में तकिया कलाम के रूप में करते थे। इस वाक्यांश से उनकी इस प्रवृत्ति का पता चलता है कि वह सिद्धांत वादी हैं। यशोधर बाबू आधुनिकता के परिवेश में बदलते जा रहे जीवन मूल्यों और संस्कारों के ह्रास के प्रति चिंतित थे। वह इस प्रवृत्ति के विरोधी थे। इसी कारण वह संभवतः समहाऊ इंप्रापर इस वाक्यांश का अपने तकिया कलाम के रूप में प्रयोग करते थे।

समहाऊ इंप्रापर इस वाक्यांश का प्रयोग उन्होंने अनेक संदर्भ में किया है, जैसे अपने पुत्र को असाधारण वेतन मिलने पर, स्कूटर की सवारी करने पर, खुशी के समय रिश्तेदारों की उपेक्षा करने पर, अपने छोटे साले की ओछी हरकत पर, अपने दफ्तर में सिल्वर वेडिंग पर और केक काटने की विदेशी परंपरा आदि पर।  

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

संबंधित कुछ और प्रश्न—▼

यशोधर बाबू ने किशनदा से किन- जीवन मूल्य को पाया था ? क्या आप भी उन्हें अपनाना चाहेंगे और क्यों ?

https://brainly.in/question/25133201  

 

वाई डी पंत का आदर्श कौन था ? उनके व्यक्तित्व की तीन विशेषताएँ लिखिए ।  

https://brainly.in/question/22936497

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions