Hindi, asked by kk8281971, 10 months ago

3.
सरकार की और से बंदरों के आतक के प्रति भाग्रह
करती सूचना लिखिर​

Answers

Answered by JAdornas2020
1

Answer:

सूचना

बंदरों को भगाने के लिए लंगूर

दिल्ली में बैठकर देश चलाने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों ने बंदरों से हार मान ली.

वे तमाम कोशिशों के बाद बंदरों को मंत्रालयों के आसपास के भगा नहीं पाए और आख़िर उन्होंने देसी तरीक़ा अपनाया और वो कारगर भी रहा.

अब बंदरों को भगाने के लिए लंगूरों की सहायता ली जा रही है.

यानी अब लाल मुँह वाले बंदरों को भगाने के लिए काले मुँह वाले बंदरों का उपयोग किया जा रहा है.

ग़ौरतलब है कि दिल्ली में राष्ट्रपति भवन, कई केंद्रीय मंत्रालयों और सरकारी आवासों पर बंदरों का आतंक है. इन बंदरों ने कई कार्यालयों में घुसकर कई बार कागज़ातों को क्षति पहुँचाई है.

वे कर्मचारियों का भोजन लेकर भाग जाते हैं और कई बार खाने-पीने की चीज़ों के लालच में उनका दूसरा सामान लेकर भी.

सबसे मज़ेदार बात तो यह है कि बंदरों का आतंक वीआईपी क्षेत्रों में ज़्यादा है और सरकारी मशीनरी ने इन बंदरों को भगाने की हरसंभव कोशिश की पर वे नाकाम रहे.

कृपया ध्यान रखें ... यह एक अनुरोध है

Similar questions