Geography, asked by baghelaakash40, 3 months ago

3.सत्ता की साझेदारी देश को शक्तिशाली असंगठित बनाती है क्या आप इस कथन से सहमत हैं तो क्यों?​

Answers

Answered by shishir303
0

¿ सत्ता की साझेदारी देश को शक्तिशाली असंगठित बनाती है क्या आप इस कथन से सहमत हैं तो क्यों ?​

✎... सत्ता की साझेदारी देश को शक्तिशाली एवं संगठित बनाती है, इस कथन से निम्न बिंदुओं पर सहमत हुआ जा सकता है।

  • सत्ता की साझेदारी से विभिन्न समुदाय और विभिन्न विचारधारा के लोग मिलकर सत्ता का निर्माण करते हैं, इससे अलग अलग समुदाय के लोगों को प्रतिनिधित्व मिल जाता है और इससे विभिन्न समुदायों के बीच टकराव कम होता है।
  • सत्ता की साझेदारी में सभी लोगों का प्रतिनिधित्व होने से पक्षपात की आशंका कम हो जाती है।
  • सत्ता की साझेदारी में अनेकता में विविधता की भावना आती है और समाज के सभी वर्ग उसमें अपना प्रतिनिधित्व देखते हैं।

सत्ता की साझेदारी से विभिन्न तरह के राजनीतिक अस्थिरता को कम किया जा सकता है।

सत्ता की साझेदारी निम्न बिंदुओं पर और सहमत भी हुआ जा सकता है।

  • सत्ता की साझेदारी राजनीतिक दलों द्वारा अपना स्वार्थ पूरा करने का माध्यम बन जाती है।
  • सत्ता की साझेदारी में सही व सटीक निर्णय लेने की प्रक्रिया अटकती है और सरकार कठोर निर्णय लेने से हिचकती है।
  • सत्ता की साझेदारी से सरकार में हमेशा अस्थिरता रहती है और राजनीतिक दलों की आपसी खींचतान भी बनी रहती है।
  • सत्ता की साझेदारी से भ्रष्टाचार होने की संभावना भी बढ़ती है, क्योंकि सरकार को अपनी सरकार बचाये रहने की चिंता होती है, इसलिए साथी दलों के भ्रष्टाचार को नजरअंदाज किया जाता है।

सही शब्दों में सत्ता की साझेदारी के परिणाम और दुष्परिणाम दोनों है, इसलिए इस कथन से सहमत और सहमत दोनों तरह हुआ जा सकता है।  

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions