Hindi, asked by rmandloi237, 3 days ago

3
सत्य/ असत्य लिखिए -
(i) मीरा के गुरु नरेश मेहता थे।​

Answers

Answered by borhaderamchandra
10

Answer:

असत्य है

Explanation:

मीरा के गुरु रैदास ही थे

Answered by bhatiamona
0

सत्य/ असत्य लिखिए -

(i) मीरा के गुरु नरेश मेहता थे।​

असत्य

मीरा के गुरु नरेश मेहता नही बल्कि संत रैदास थे।

व्याख्या :

संत रैदास जिन्हे रविदास भी कहा जाता है, वो मीराबाई के गुरु थे। संत रैदास मध्यकालीन युग के एक प्रसिद्ध संत थे।

मीराबाई मेवाड़ के राज घराने से संबंधित प्रसिद्ध संत थी। मीराबाई सोलहवीं शताब्दी की एक संत और कवयित्री थीं। जिन्होंने भगवान श्री कृष्ण को अपना आराध्य देव माना था। वह भगवान श्री कृष्ण के भक्ति पदों के लिए प्रसिद्ध रही हैं। उनका जन्म 1498 ईस्वी में राजस्थान के पाली के कुड़की गाँव में हुआ था। उन्होंने बचपन से ही श्रीकृष्ण को अपना आराध्य देव और अपना पति मान लिया था, लेकिन उनका विवाह मेवाड़ के सिसोदिया राजवंश में भोजराज से हो गया। बाद में उनके पति की मृत्यु हो गई और उन्होंने अपना जीवन श्री कृष्ण के प्रति समर्पित कर दिया।

Similar questions