Hindi, asked by raman4573, 11 months ago

3) सदा एकवचन व सदा बहुवचन शब्द 4,4 लिखिए।​

Answers

Answered by cheshtaharidra
8

Explanation:

सदा एकवचन रहने वाले शब्द –

पीतल, सोना, चांदी, जनता, घी, पेट्रोल, तेल, आकाश, वर्षा, सत्य या सच, झूठ या मिथ्या, बालू, सौंदर्य, दल,  झुंड, टोली आदि सदा एकवचन रहने वाले शब्द है।

सदा बहुवचन रहने वाले शब्द –

बाल, आंसू, हस्ताक्षर, लोग, प्राण, दर्शन, समाचार, आदि बहुवचन रहने वाले शब्द है।

Answered by bhatiamona
2

सदा एकवचन व सदा बहुवचन शब्द 4,4 लिखिए।​

सदा एकवचन व सदा बहुवचन शब्द 4, 4 शब्द इस प्रकार हैं :

सदा एकवचन शब्द : मकान, पहाड़, डर, बादल।

सदा बहुवचन शब्द : प्राण, हस्ताक्षर, लोग, आँसू।

व्याख्या :

सदा एकवचन और सदा बहुवचन शब्दों से तात्पर्य उन शब्दों से होता है, जो वचन के रूप में दोनों वचनों में समान रूप से प्रयोग किए जाते हैं।

  • सदा एकवचन वाले शब्द सदैव एकवचन के रूप में ही प्रयुक्त किए जाते हैं।
  • सदा बहुवचन के शब्द सदैव बहुवचन के रूप में ही प्रयुक्त किए जाते हैं।
Similar questions