Hindi, asked by chintameena2404, 1 year ago

3. सड़क पर तेज रफ्तार से बाइक चलाने के दुष्परिणाम बताते हुए छोटे भाई को पत्र लिखिए।
अथवा​

Answers

Answered by Priatouri
21

R.Z. -507,

नांगलोई,

नई दिल्ली -110095,

20.09.2019

प्रिय भाई,

मैं यहां कुशल मंगल हूँ और आशा करता हूँ कि तुम भी वहां कुशल होंगे I यह पत्र मैं तुम्हें तेज रफ्तार से बाइक चलाने के दुष्परिणाम बताने के लिए लिख रहा हूँ I मुझे पिताजी का पत्र मिला जिसमें लिखा था की तुम बिना अपनी जान की परवाह किये तेज़ रफ़्तार से बाइक चलाते हो I मैं तुम्हें यही कहूंगा कि दुर्घटना से देर भली I यदि तुम्हें कहीं जाना है तो तुम अपने समय से थोड़ा जल्दी निकला करो ताकि तुम्हें तेज रफ्तार से बाइक ना चलानी पड़े I तुम बार-बार ऐसा करोगे तो कभी ऐसा हो सकता है कि तुम्हारी बाइक का पहिया फिसल जाए और तुम किसी दुर्घटना का शिकार हो जाओ I ऐसा करने से माता-पिता जी के साथ साथ कुछ और लोगों की जिंदगी भी दुखों से भर भर दोगे I मैं आशा करता हूँ कि तुम मेरी बात समझोगे और अपना ध्यान मेरे इस पत्र को महत्व देने में लगाओगे I

माता पिता जी को मेरा नमस्कार देना

तुम्हारा बड़ा,

भाई अंकुश

Similar questions