Hindi, asked by vishal1984, 6 months ago

3
शिक्षा निदेशालय, राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र, दिल्ली
विषय- हिंदी (साँवले सपनों की याद) कार्यपत्रक-22
दिनांक-24-08-2020
कक्षा-9 विद्यार्थी का नाम-
कक्षा अध्यापक का नाम-
गयांश को ध्यानपूर्वक पढ़कर पूछे गए प्रश्नों के उत्तर दें।
मिथकों की
दुनिया में इस सवाल का जवाब तलाश करने से पहले एक नजर कमज़ोर काया वाले उस
व्यक्ति पर डाली जाए जिसे हम सालिम अली के नाम से जानते हैं उम को शती तक पहुँचने में थोड़े ही
दिन तो बच रहे थे । संभव है, लंबी यात्राओं की थकान ने उनके शरीर को कमजोर कर दिया हो, और कैंसर
जैसी जानलेवा बीमारी उनकी मौत का कारण बनी हो । लेकिन अंतिम समय तक मौत उनकी आँखों से वह
रोशनी छीनने में सफल नहीं हुई जो पक्षियों की तलाश और उनकी हिफाजत के प्रति समर्पित थी। सालिमअली
की आँखों पर चढ़ी दूरबीन उनकी मौत के बाद ही तो उतरी थी। उन जैसा बर्डवाचर शायद ही कोई हुआ हो।
लेकिन एकांत क्षणों में सालिम अली बिना दूरबीन के भी देखे गए है।
महत्वपूर्ण शब्दावली
मिथक- वैसी प्राचीन कहानी या उसके पात्र जो नई स्थितियों में नए अर्थ को प्रकट करते हैं मियक कहलाते हैं।
शरीर
उम्र की शती - आयु का सौवों वर्ष
काया
हिफाज़त -सुरक्षा
बर्डवाचर. पक्षियों का अवलोकन करने वाला
एकांत - अकेलेपन
प्रश्न:-1) कमज़ोर काया वाले व्यक्ति का नाम क्या था ?
2) लेखक ने सालिमअली की मृत्यु के किन कारणों पर चर्चा की है।
3) 'लेकिन अंतिम समय तक मौत उनकी आँखों से वह रोशनी छीनने में सफल नही हुई जो पलियों की तलाश
और उनकी हिफाजत के प्रति समर्पित थी।' इस पक्ति में किस रोशनी की बात की गई है? आप अपने विचार
लिखिए
4) गद्यांश में आये विशेषण शब्दों को छाँटकर उनके भेदों का नाम लिखिए -
4) गतिविधि - क्या आपने भी मोबाइल, टीवी आदि से दूर रहकर एकांत के क्षणों को महसूस किया है? आप
एकांत में क्या महसूस करते हैं? अपने विचार लिखिए.​

Answers

Answered by gaura5982
0

में सफल नही हुई जो पलियों की तलाश

और उनकी हिफाजत के प्रति समर्पित थी।' इस पक्ति में किस रोशनी की बात की गई है? आप अपने गतिविधि - क्या आपने भी मोबाइल, टीवी आदि से दूर रहकर एकांत के क्षणों को महसूस किया है? आप

एकांत में क्या महसूस करते ह

Similar questions