3 शारीरिक रूप से अक्षम बच्चे किसी से कम नहीं होते । हमें ऐसे बच्चों को कमजोर नहीं समझना चाहिए बल्कि समाज में इन्हें समान दर्जा देना चाहिए तथा इनके हौसलों को बढ़ाना चाहिए । आप ऐसे बच्चों के प्रति कैसा व्यवहार करेंगे तथा इनकी मदद के लिए क्या करेंगे ? इसी विषय पर अपने विचार लिखिए ।
Answers
Explanation:
मानसिक विकलांगता (एमआर) एक व्यापक विकृति है, जो 18 वर्ष की आयु से पहले दो या दो से अधिक रूपांतरित व्यवहारों में और महत्वपूर्ण रूप से संज्ञानात्मक प्रक्रिया के विकार और न्यूनता के रूप में दिखता है। ऐतिहासिक रूप में इसे बौद्धिक क्षमता (आईक्यू) के 70 के भीतर होने के रूप में परिभाषित किया जाता है।[1] कभी इसे लगभग पूरी तरह अनुभूति पर केंद्रित माना जाता था, पर अब इसकी परिभाषा में मानसिक क्रियाकलाप से संबंधित एक घटक और अपने वातावरण में व्यक्ति के कार्यात्मक कौशल दोनों को शामिल किया जाता है।
please mark me as the brainliest
Answer:
ये तो हमारा "सभ्रान्त" समाज अपने क्षणिक आनंद के लिए ईश्वर की इस अद्वितीय शक्ति को इस प्रकार तिरस्कृत करता है, और करता ही चला जा रहा है ।और दूसरी तरफ किन्नर समाज तो हमारी खुशियों को बढ़ाता है। वो हमारे घर में (पुत्र रत्न) संतान प्राप्ति या विवाह जैसे अवसरों पर दुआएं देने आते हैं क्योंकि यह दोनों ही मांगलिक कार्य ईश्वर ने उनके भाग्य में नहीं लिखे हैं। वह हमें आशीष देते हैं।