Hindi, asked by darshans66567, 2 months ago

3. शास्त्री जी हमारे देश के क्या थे?
4. शास्त्री जी का प्रसिद्ध नारा है ?
5.कारक किसे कहते हैं ?उसके भेद कितने हैं?
6. वचन किसे कहते हैं ? उसके भेद लिखो?​

Answers

Answered by rishapink454214
0

Answer:

3. भारत के दूसरे प्रधानमंत्री थे।

4. जय जवान जय किसान भारत का एक प्रसिद्ध नारा है।

5. संज्ञा या सर्वनाम के जिस रूप से वाक्य के अन्य शब्दों के साथ उसके सम्बन्ध का बोध होता है, उसे कारक कहते हैं। हिन्दी में आठ कारक होते हैं- कर्ता, कर्म, करण, सम्प्रदान, अपादान, सम्बन्ध, अधिकरण और सम्बोधन

6. संज्ञा के जिस रूप से किसी व्यक्ति , वस्तु के एक से अधिक होने का या एक होने का पता चले उसे वचन कहते हैं

वचन के दो भेद हैं –

एकवचन , बहुवचन।

एकवचन – शब्द के जिस रूप से एक वस्तु या व्यक्ति का बोध होता है

बहुवचन – जिन शब्दों से बहुत सी वस्तुओं का बोध होता है , उसे बहुवचन कहा जाता है – कुर्सियां , पक्षियों , जानवरों , लड़कों आदि।

Similar questions