Hindi, asked by shashiathiya, 7 months ago

(3) शब्द युग्म में दो शब्दों के बीच ................... चिन्ह का प्रयोग
होता है।
(अल्प विराम/योजक)​

Answers

Answered by pinki12
17

Answer:

योजक

PLEASE MARK ME AS BRAINLIEST AS IT WILL HELP ME IN ACHIEVING NEXT LEVEL

THNX IN ADVANCE

Answered by tushargupta0691
1

उत्तर :

शब्द युग्म में दो शब्दों के बीच शब्द योजक चिन्ह का प्रयोग होता है।

व्याख्या:

  • शब्द संयोजन वह प्रक्रिया है जो तब होती है जब एक वाक्य में दो या दो से अधिक शब्दों का प्रयोग किया जाता है। उदाहरण के लिए, यदि कोई व्यक्ति "मुझे एक कुत्ता चाहिए" वाक्य कहता है, तो संयोजन "डी-ओ-जी" (जिसका अर्थ है "कुत्ता") है। एक वाक्य में 1 से अधिक शब्दों का प्रयोग करना संयोजन माना जाता है। संयोजन शब्द का प्रयोग आमतौर पर लिखित रूप में किया जाता है।
  • संयुक्त शब्द एक ऐसे शब्द को संदर्भित कर सकता है जो दो या दो से अधिक फ़ंक्शन शब्दों को फ़्यूज़ करता है।
  • इसमें शब्दों की मात्राओं अथवा वर्णों में परिवर्तन करने से अर्थ में काफी अन्तर आ जाता है। अतएव, वैसे शब्द, जो उच्चारण की दृष्टि से असमान होते हुए भी समान होने का भ्रम पैदा करते हैं, युग्म शब्द अथवा 'श्रुतिसमभिन्नार्थक' शब्द कहलाते हैं। श्रुतिसमभिन्नार्थक का अर्थ ही है- सुनने में समान; परन्तु भिन्न अर्थवाले।

इस प्रकार यह उत्तर है।

#SPJ3

Similar questions