Hindi, asked by abedaasgari696, 6 months ago

3. तेनालीराम कौन था?​

Answers

Answered by ankgautam2411
1

Answer:

तेनाली रामाकृष्णा जो विकटकवि के रूप में जाने जाते थे, आंध्र प्रदेश के एक तेलुगु कवि थे। वे अपनी कुशाग्र बुद्धि और हास्य बोध के कारण प्रसिद्ध हुये। तेनाली विजयनगर साम्राज्य के राजा कृष्णदेवराय के दरबार के अष्टदिग्गजों में से एक थे। विजयनगर के राज-पुरोहित तथाचार्य रामा से शत्रुता रखते थे।

Explanation:

मुझे लगता है कि आपको मेरा उत्तर पसंद होगा।

मुझे लगता है कि आपको मेरा उत्तर पसंद होगा।मैं आशा करता हूं कि आपका दिन कुशल मंगल रहे।

Similar questions