3.टीपू सुल्तान, वजीर
अली और शमसुद्दोला
तीनों ने अफगानिस्तान
के बादशाह को भारत
क्यों बुलाया?
Answers
Answer:
follow me and like my answer plz
अभी मानसिंह के सिपाही भौंचक्के होकर स्थिति को समझने का प्रयास कर ही रहे थे कि राणा के योद्धा एकाएक मानसिंह पर आक्रमण करने लगे। जिस प्रकार मेघ समूह जल की वर्षा करते हैं, उसी प्रकार उन योद्धाओं ने शर (बाण), असि (तलवार), शक्ति, क्रष्टि (विशेष प्रकार का हथियार), परश्वध (परशु), आदि की वर्षा कर दी। जिस प्रकार सिंह महान हाथी को मारने की इच्छा रखता है, उसी प्रकार प्रतापपक्षीय योद्धाओं के प्रताप को देखकर राजा मान ने अपनी सेना को, युद्ध के लिए हांका। दिन निकलने के कोई तीन घण्टे बाद, प्रताप की सेना का हाथी मेवाड़ का (केसरिया) झण्डा फहराता हुआ घाटी के मुहाने में से निकला। उसके पीछे थी सेना की अग्रिम पंक्ति हरावल हकीम खाँ सूर के नेतृत्व में। रणवाद्य तथा चारण गायक मिलकर वातावरण को बड़ा उत्तेजक बनाए हुए थे। युद्ध आरम्भ होने से पहले अकबर के आश्रित दरबारी अल्बदायूनी ने खुदा से प्रार्थना की-
'ए खुदा, तुम में यकीन करने वाले
नर-नारियों को क्षमा कर।
जो मुहम्मद के दीन की रक्षा करता है, उसकी तू रक्षा कर।
जो उसके (मुहम्मद के) धर्म की रक्षा नहीं करता,
उसकी तू रक्षा मत कर।
मुहम्मद तुझे शांति प्राप्त हो!'
please mark me brainiest I just need one to get new rank