3
तीत शोध में उसकी उपयोगिता
पर्सटन पैमाना कमा सामाजिक
को स्पष्ट कीजिए?
Answers
Answered by
1
Answer:
कमजोर होते परिवारिक व इंसानी रिश्तों के कारण जहां अकेलापन बढ़ रहा है, वहीं मानसिक रोगी भी बढ़ रहे हैं। पहले संयुक्त परिवार होते थे तो परिवार का कोई भी सदस्य अगर किसी कारण मानसिक रूप से कमजोर महसूस करने लगता था या किसी कारण हताश हो अपने को अकेला महसूस करता था, तो संयुक्त परिवार उसको संभालने के लिए हमेशा तैयार रहता था। समय के साथ परिवार व समाज दोनों में परिवर्तन आता चला गया। परिवार छोटा होता गया और समाजिक रिश्तें कमजोर होते गए इसी कारण जहां अकेलापन बढ़ा वहीं मानसिक रोगियों की संख्या बढ़ती चली गई।
Similar questions