3. दिए गए उदाहरणों को समांगी तथा विषमांगी मिश्रणों में विभाजित कीजिए|
चॉक और मिट्टी का मिश्रण, आटे और पानी का मिश्रण, सोडा वाटर, मिश्रधातु
Answers
Answer:
उत्तर :
समांगी और विषमांगी मिश्रणों में अंतर निम्न प्रकार से है :
समांगी मिश्रण (homogeneous mixture) :
१.समांगी मिश्रण में अवयवों को आसानी से नहीं देखा जा सकता।
२.समांगी मिश्रण में एक समान रूप से घुल जाते हैं।
३.समांगी मिश्रण से अवयव आसानी से पृथक नहीं किए जा सकते हैं।
उदाहरण : जल में नमक जल में चीनी , अल्कोहल में पानी, सोडा जल, पेट्रोल तथा तेल का मिश्रण, समुंद्री जल, पीतल, कांसा आदि।
विषमांगी मिश्रण (heterogeneous mixture):
१.विषमांगी मिश्रण में अवयवों को आसानी से देखा जा सकता।
२.विषमांगी मिश्रण में एक समान रूप से नहीं घुलते हैं।
३.विषमांगी मिश्रण से अवयव पृथक किए जा सकते हैं।
उदाहरण : सोडियम क्लोराइड और लोहे की जी, नमक और सल्फर एवं जल और तेल , पानी में चाॅक , मक्खन, फेस क्रीम , स्याही, कांच,आदि।
आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।।।।
Please follow me plz
Answer:
hello my dear I hope that helps