(3)
'दीरघ-दाघ निदाघ' में अलंकार है-
-
(क) श्लेष
(ख) उपमा
(ग) यमक
(घ) अनुप्रास।
Answers
सही उत्तर है...
अलंकार का भेद ➲ अनुप्रास अलंकार
✎... 'दीरघ-दाघ निदाघ' में अनुप्रास अलंकार है, क्योंकि 'दीरघ-दाघ निदाघ' में ‘द’ वर्ण की दो बार आवृत्ति हुई है।
अनुप्रास अलंकार’ की परिभाषा के अनुसार जब किसी काव्य रचना में किसी वर्ण या शब्द की एक से अधिक बार आवृत्ति हो तो वहां पर अनुप्रास अलंकार होता है।
अलंकार वे शब्द होते हैं, जो काव्य के सौंदर्य के बढ़ाने के लिये प्रयुक्त किये जाते हैं।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
संबंधित कुछ और प्रश्न —▼
कोटि कुलिस सम बचनु तुम्हारा में कौन सा अलंकार है!
https://brainly.in/question/24291637
सखि सोहत गोपाल के, उर गुंजन की माल।
बाहिर लसति मानो पिए दावानल की ज्वाल।। कौन सा अलंकार है ?
brainly.in/question/10504474
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
Answer:
दीरघ-दाघ निदाघ' में अनुप्रास अलंकार है, क्योंकि 'दीरघ-दाघ निदाघ' में 'द' वर्ण की दो बार आवृत्ति हुई है। अलंकार वे शब्द होते हैं, जो काव्य के सौंदर्य के बढ़ाने के लिये प्रयुक्त किये जाते हैं।
mark me brainlist please