Hindi, asked by sachinchouhan3832, 3 months ago

(3)
द्रव्यमापी क्या है? यह कितने प्रकार के होते है?
प्र.11 विसपीघर्षण और लोरनीधर्षण में
अंतर लिखो।
अथवा

इलेक्ट्रॉनकी विशेषताएं बताओ।
प्र.12 एकबीजपत्रीऔर द्विबीजपत्री में अंतर लिखो।
अथवा
पम्पकिसेकहते है? और कितने प्रकार के होते है?
प्र.13 जड़ और तने में क्या अंतर है?
अथवा
सिद्ध करो कि-4Cor-45-Sec60+Sin'60
प्र.14 कैथोड़किरणों के प्रमुख पाँच गुण लिखो।
अथवा
साधारण वायुमंडलीय दाबमापी के दोष बताइये।
प्र.15 प्लवनके नियमवशर्ते लिखो।
घर्षणजीवन की आवश्कयता है समझाइए।
प्र.16 लोहे की किलपानी में डुबजाती है जबकि लोहे का जह
समझाओं।
अथवा
पामका केलाभलिखिा।​

Answers

Answered by ganeshpatel9811
0

Answer:

ans.11 or इलेक्ट्रान की विशेषता

इलेक्ट्रॉनों में कणों और तरंगों के गुण होते हैं: वे अन्य कणों के साथ टकरा सकते हैं और प्रकाश की तरह फैल सकता है इलेक्ट्रॉनों के आकार बादलों के समान हैं जो एक परमाणु के नाभिक के चारों ओर होते हैं। एक इलेक्ट्रॉन एक निश्चित मात्रा में ऊर्जा रखता है। जो कि इसके विपरीत विरोध वाले नाभिक से इसकी दूरी बनाए रखती है। इस ऊर्जा के साथ, इलेक्ट्रॉन नाभिक में नहीं गिरता हैं।

इलेक्ट्रान की निम्न विशेषता होती है:—

इलेक्ट्रान प्रत्येक परमाणु का एक अनिवार्य घटक है ।

इस पर ऋणावेश होता है।

इसका विराम द्रव्यमान 9,1×10“10होता है।

इलेक्ट्रान परमाणु के नाभिक के चारो और अपनी निष्चित कक्षाओ में चक्कर लगाते रहते है।

इलेक्ट्रान को e या _e° से प्रदर्शित करते है।

ब्रह्माण्ड में अधिकतर विद्युदणुओं का निर्माण बिग-बैंग के दौरान हुआ है, इनका निर्माण रेडियोधर्मी समस्थानिक (radioactive isotope) से बीटा-क्षय और अंतरिक्षीय किरणो (cosmic ray) के वायुमंडल में प्रवेश के दौरान उच्च ऊर्जा टक्कर के कारण भी होता है।

Similar questions