Hindi, asked by nprasad30, 9 months ago


3. 'दूसरों के काम आने में ही जीवन का सच्चा सुख निहित है।' इस बारे में अपने विचार बताइए।

Answers

Answered by aryanak78
20

Answer:

हा, हमें दुसरो के काम आना चाहिए जब हम दुसरो का काम करेंगे तभी दुसरे हमारे कम आते हैं

Answered by BrainyStar44
48

Answer:

दूसरों के काम आना अर्थात दूसरों की मदद करना या सेवा करना। माधव सेवा ही माधव सेवा समझकर दूसरों के काम आने में हमेशा तत्पर चाहिए। दूसरों की सेवा करने मैं ही 'मदर तेरेसा' ने अपने जीवन में सुख का अनुभव पाया है। इसीलिए वे मदर बन गयी। अपनी स्वार्थ भावना भूलकर दूसरों की सहायता करना मानव का प्रथम कर्तव्य है। इससे ही मानव सुखी और सार्थक व्यक्ति बन सकता है।

hope it helps you

please like and mark as brilliant and follow....

Similar questions