3. उच्च पैदावार वाली किस्में बीज (HYV) क्या होते है
Answers
Answered by
165
Answer:
उन परिस्थितियों में भारत सरकार ने विदेशों से हाइब्रिड प्रजाति के बीज मंगाए। अपनी उच्च उत्पादकता के कारण इन बीजों को उच्च उत्पादकता किस्में (High Yielding Varieties- HYV) कहा जाता था। ... प्रारंभ में HYVs का प्रयोग गेहूँ, चावल, ज्वार, बाजरा और मक्का में ही किया गया तथा गैर खाद्यान्न फसलों को इसमें शामिल नहीं किया गया।
Answered by
0
जो बीज उर्वरक, कीटनाशक, पानी एवं अन्य चीज़े उपलब्ध कराने पर ज्यादा उत्पादन रखने की क्षमता रखे, इन्हे उच्च पैदावार वाली किस्में बीज (HYV) High Yield Varieties कहा जाता है।
उच्च पैदावार बीज की लक्षणिकता:
- इस बीज की गुणवत्ता बहेतर होती है।
- अधिक उपज पाने का सबसे अच्छा विकल्प है।
- इन बीजो में कीटाणु से लड़ने के लिए प्रतिरोग क्षमता अच्छी होती है।
अन्य विशेषताए:
- सिंचाई की आवशयकता कम होती है।
- हरित क्रांति के दौरान इन बीजो का योगदान अच्छा रहा है।
#SPJ3
Similar questions