Computer Science, asked by jainhimanshujain00, 4 months ago

3.
URL किस Bar में Show होता है ?​

Answers

Answered by shishir303
0

¿  URL किस Bar में Show होता है ?​

URL ऐड्रेस बार (Addrress Bar) में शो होता है।

✎ ...

URL ऐड्रेस बार (Addrress Bar) में शो होता है, ये एड्रेस बार किसी भी वेब ब्राउज़र में सबसे ऊपर होती है। जहाँ पर किसी भी यूआरएल को टाइप किया जाता है।

यूआरएल से तात्पर्य उस वेब ऐड्रेस यानी वेबसाइट के पते से होता है, जिसको टाइप करने पर संबंधित वेबसाइट पर पहुंचा जा सकता है। किसी भी वेबसाइट को एक्सेस करने के लिए हमें उस वेबसाइट का नाम एड्रेस बार में टाइप करना पड़ता है। यह वेबसाइट का नाम एक तरह का फॉर्मेटिंग टेक्स्ट होता है, जो यूआरएल (URL) कहलाता है।

यूआरएल की फुल फॉर्म है...

Uniform Resource Locatar (यूनिफॉर्म रिसोर्स लोकेटर)

कोई भी यूआरएल तीन भागों में विभाजित होता है...

  • Protocal Degination (प्रोटोकॉल डिजिग्नेशन)
  • Host Name (होस्ट नेम)
  • Resource Location (रिसोर्स लोकेशन)

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions