Math, asked by sandeepgarg637549469, 7 months ago

3. उत्तर भारत में पूर्व से पश्चिम की ओर वर्षा की मात्रा क्यों घटती जाती है?
कारण बताएँ।
4.भारत उपमहाद्वीप में वायु की दिशा में मौत में परिवर्तन क्यों होता है ​

Answers

Answered by s1254dipayak7223
14

Answer:

3.उत्तर : उत्तर भारत में पूर्व से पश्चिम की ओर वर्षा की मात्रा इसलिए घटती जाती है क्योंकि बंगाल की खाड़ी से मानसून भारत में सबसे पहले उत्तर पूर्व में प्रवेश करती है । ऊंचे हिमालय पर्वत इन्हें आगे नहीं जाने देते । वाष्प से भरी होने के कारण पवनों की यह शाखा इस भाग में खूब वर्षा करती है।

4.(i) भारतीय उपमहाद्वीप में वायु की दिशा में मौसमी परिवर्तन का मुख्य कारण है स्थल तथा जल भाग पर विपरीत वायुदाब क्षेत्रों का उत्पन्न होना। यह वायु के तापमान के कारण होता है।

Step-by-step explanation:

PLS MARK AS BRAINLIEST

Answered by ssatishkaushik1799
3

Answer:

hope it's help you

Step-by-step explanation:

बंगाल की खाड़ी मानसून भारत में सबसे पहले उत्तर- पूर्व में ही प्रवेश करती है। ऊंचे हिमालय पर्वत इन्हें आगे नहीं जाने देते। पालवास से भरी होने के कारण पवनों की यह शाखा इस भाग में खूब वर्षा करती है। इसके पश्चात यह हिमालय के साथ-साथ पूर्व से पश्चिम की ओर बढ़ने लगती है। ज्यों-त्यों यह आगे बढ़ती है इसमें व्हाट्सएप की मात्रा कम होती जाती है। परिणाम स्वरुप उत्तरी भारत में पूर्व से पश्चिम की ओर जाते हुए वर्षा की मात्रा घटती चली जाती है

Similar questions