3. विज्ञापनों में बढ़ती अश्लीलता और उसके दुष्प्रभावों का उल्लेख करते हुए
नवभारत टाइम्स के सम्पादक को पत्र लिखिए।
Answers
Answer: सेवा में
संपादक ,
नवभारत टाइम्स
लखनऊ
विषय :अश्लील विज्ञापनों की बढ़ती मात्रा एवं उसके दुष्प्रभाव
महोदय
मैं आपके समाचार पत्र के माध्यम से अश्लील विज्ञापनों की बढ़ती मात्रा के बारे में जनता का ध्यान आकर्षित करना चाहता हूं | कृपया इन्हें पाठकों के पत्र कॉलम में प्रकाशित करने का कष्ट करें ।
आज चारों ओर व्यावसायिकता की प्रवृत्ति के बढ़ते लोभ ने सारी हदें पार कर दी है किसी भी समाचार पत्र पत्रिका दूरदर्शन इंटरनेट की साइट्स खोलकर देखने पर सभी जगह अश्लील विज्ञापनों का बढ़ता प्रभाव दिखाई देता है ।
प्रतीत होता है कि सभी में प्रतिस्पर्धा लगी है की अधिक से अधिक अश्लील चित्रों और विज्ञापनों को दिेखा कर अपने अपने पत्र-पत्रिकाओं की बिक्री बढ़ाने हेतु तथा दूरदर्शन एवं नेट की साइट्स पर जनसमुदाय को खींचने के लिए इनका बेतहाशा प्रचार-प्रसार किया जाए।
समाचार पत्र के मुख्य पृष्ठ पर ही कई बार ऐसी युवतियों केे भड़कीले चित्र दिखाई दिए देते हैं जो किशोर किशोरियों के मानस पर बुरे प्रभाव डालते हैं । कई बार इनमें ऐसी दवाइयों के तथा अश्लील सामग्रियों के विज्ञापन छापे जाते हैं जो खासकर विद्यार्थी वर्ग पर दुष्प्रभाव डालते है । यह विज्ञापन हमारे किशोर बालक - बालिकाओं की वृत्तियों को दूषित कर उन्हें उनके लक्ष्य से भटका तक देते है। सभी दर्शकों खास कर अभिभावकों को ऐसे सभी विज्ञापनों का खुलकर विरोध करना चाहिए । ऐसे विज्ञापन हमारी भावी पीढ़ी के लिए विषतुल्य हैं ।
भवदीय
सुनयना देवी
345, कमला नगर
लखनऊ
दिनांक -5 जून 2019
Answer:
above answer is correct ok byyy best of luck for exams