Science, asked by hargayankushwaha1993, 6 months ago

3. वृक्क की छनन इकाई कहलाती है
(अ) न्यूरान (ब) नेफ्रान (स) हेनले लूप (द) मूत्रवाहिनी
TET
में​

Answers

Answered by shishir303
2

सही उत्तर है...

(ब) नेफ्रान

स्पष्टीकरण:

वृक्क की छनन इकाई ‘नेफ्रॉन’ कहलाती है।

‘नेफ्रॉन’ शरीर में उपस्थित अत्याधिक जल की मात्रा को रुधिर से अवशोषित करके मूत्र को तनु बनाते हैं। शरीर में जल की मात्रा कम होने पर यही नेफ्रान्स जल के अवशोषण की दर को कम कर देते हैं, जिससे मूत्र की तनुता कम हो जाती है।

शरीर में वृक्क का मुख्य कार्य नाइट्रोजन युक्त उत्सर्जित पदार्थों को शरीर से बाहर निष्कासित करना है और शरीर में जल की मात्रा को संतुलित बनाए रखना है।

‘नेफ्रान’ व्यक्ति की मुख्य कार्यात्मक इकाई होती हैष इन के माध्यम से वृक्क शरीर में जल की मात्रा को संतुलित रखते हैं। इसके अतिरिक्त वृक्क शरीर में लवण संतुलन, अम्ल व क्षार संतुलन तथा हानिकारक पदार्थों के संतुलन को भी बनाये रखते हैं।

☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼

Answered by dharmendrarajpoot992
6

Answer:

अ answer he yeeeeeeeeeeees

Similar questions